Ishan Kishan Century : ईशान किशन का तूफानी शतक देख काव्या मरान हुई दीवानी, रिएक्शन का वीडियो हुआ वायरल

Ishan Kishan Century :- IPL 2025 का तूफानी आगाज हो चुका है, हैदराबाद में SRH vs RR के बीच अभी मुकाबला खेला जा रहा है लेकिन इस मैच में ईशान किशन नाम का तूफान आया जिसने RR के बॉलर्स का बुरा हाल कर दिया ।

RR ने SRH के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह फैसला उनके लिए मुसीबत बन गया मैच शुरू होते है SRH के बल्लेबाज RR के गेंदबाजों पर टूट पड़े और पावरप्ले में टीम को तूफानी शुरुआती दी।

ईशान किशन ने जमाया शानदार तूफानी शतक 

Ishan Kishan Century :-  ईशान किशन पहली बार IPL में SRH की टीम से खेल रहे है अपने पहले ही मैच में ईशान किशन में SRH की टीम को खुश कर दिया अपनी बल्लेबाजी में ईशान किशन ने कई लंबे छक्के और चौके जड़े ईशान किशन के तूफानी शतक की मदद से SRH ने निर्धारित 20 ओवर में 286/6 रन जड़ दिए।

ईशान किशन ने 45 गेंदों में शानदार शतक जड़ा ईशान ने कुल 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली जिसमें 6 छक्के और 11 चौके जड़े ईशान ने अपनी पारी में कई आकर्षक शॉट लगाए IPL में ईशान किशन का यह पहला शतक इसके अलावा ईशान इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है।

ये भी पढ़ें :- 

MI New Caption : मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

ईशान किशन के शतक से खुश हुई काव्या मरान रिएक्शन वायरल 

ईशान किशन में इस सीजन के पहले मैच में शानदार शतक लगाया ईशान किशन के शतक के बाद टीम के सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखें इसके अलावा टीम की मालकिन काव्या मरान काफी भी Ishan Kishan Century से बहुत खुश दिखी आपको बता दे कि SRH की टीम इस बार ऑक्शन में ईशान किशन पर दांव लगाया था जो सफल हुआ।

ईशान किशन ने पहले ही मैच में शतक जड़कर फ्रेंचाइजी को खुश कर दिया है, आगे आने वाले मैच में भी ईशान किशन का बल्ला जमकर बोल सकता है जो SRH के लिए बहुत अच्छे संकेत है।

वीडियो देखें

Kavya Maran Viral Reaction

निष्कर्ष

आईपीएल का आगाज हो चुका है सभी टीमों ने ट्रॉफी जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, अगर आप आईपीएल से जुड़ी लेटेस्ट खबर अपने मोबाइल पर तुरंत पाना चाहते है तो साइड में दिख रहे बटन से हमारा व्हाट्सएप चैनल अवश्य ज्वाइन करें ।

Leave a Comment