MS Dhoni Stumping : आईपीएल ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, 23 मार्च रविवार को CSK और MI के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जा रहा है इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे इस मैच में CSK ने अपनी पकड़ बना रखी है MI के शुरुआती झटको से लगता है कि इस मैच में बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलेगा।
यह दोनों टीमें आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमें मानी जाती है दोनों टीमों ने अभी तक आईपीएल की 5 ट्रॉफी अपने नाम की है। इसलिए इन दोनो टीमों के बीच हमेशा रोमांचक मैच देखने को मिलता है।
जीत से करना चाहेगी दोनो टीम आईपीएल का आगाज
आईपीएल का यह तीसरा मैच इन दोनो टीमों के बीच खेला जा रहा है, दोनो ही टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी, दोनो ही टीमें बहुत ही मजबूत टीमें मानी जाती है। लेकिन जो टीम अच्छा खेल मैदान पर दिखाएगी वहीं टीम आखिरी में मैच की विनर होगी।
देखा जाए तो इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग का पलड़ा भारी होने वाला है क्योंकि यह मैच चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेला जा रहा है और यहां CSK बहुत कम मैच हारी है इसलिए इस मैच में भी चेन्नई सुपरकिंग्स हॉट फेवरेट मानी जा रही है।
इसे भी देखें :-
MS Dhoni ने चीते जैसी फुर्ती से किया सूर्या को आउट
Ms Dhoni Stumping : MS Dhoni विकेट के पीछे अपनी चीते जैसी फुर्ती के लिए जाने जाते है धोनी ने एक नहीं कई बार ये साबित किया है कि उनसे अच्छा विकेटकीपर कोई नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी ने MI के खिलाफ मैच में जबरदस्त स्टंपिंग की धोनी ने नूर अहमद की गेंद पर सूर्यकुमार यादव को जादुई तरीके से स्टंपिंग आउट किया।
धोनी ने नूर अहमद की गेंद पर पलक झपकते ही सूर्यकुमार यादव को विकेट के पीछे आउट किया धोनी ने बहुत कम समय में इस स्टंपिंग की किया जिसे देखकर खुद सूर्यकुमार यादव भी हैरान हो गए और बिना तीसरे अंपायर के निर्णय के पवेलियन के और लौटने लगे।
MS Dhoni Stumping Viral Video
Thala MSDhoni is still the best wicketkeeper of the world.#CSKvMI pic.twitter.com/grJ4N3u8fl
— ThOr (@G0d0fthUndeR01) March 23, 2025
निष्कर्ष
MS Dhoni Stumping दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है उनको देखने के लिए दर्शक भारी संख्या में मैदान पर पहुंच जाते है, धोनी भी दर्शकों को निराश नहीं करते है और अपने प्रदर्शन से दर्शकों को खुश कर देते है।
अगर आप भी आईपीएल से जुड़ी जानकारी अपने मोबाइल पर तुरंत पाना चाहते है तो साइड में दिख रहे बटन पर क्लिक करके हमारा व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन कर सकते है।